Bill Lao Inaam Pao: हमारे देश में टैक्स चोरी करने की समस्या आम हो गई है ऐसे में उत्तराखंड राज्य सरकार ने अपने राज्य में टैक्स की चोरी काम करने के लिए बिल लाओ इनाम पाओ योजना लिखकर आई है।
इस योजना के अंतर्गत आप एक आम और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपना जीएसटी बिल दुकान से प्राप्त करें और इसे सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर अपलोड करें इसके बाद सरकार कुछ लकी ड्रॉ निकलेगी जिसमें बहुत सारे इनाम तय किए हैं। इसलिए इसकी मदद से आप भी अपना इनाम जीत सकते हैं
मंत्री जी ने बताया है कि इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल 47408 लोगों ने बिल अपलोड किए हैं जिसकी कुल किमत 90.07 करोड रुपए है और अब तक कुल 2,35,999
उत्तराखंड सरकार को देखते हुए पंजाब राज्य की सरकार ने भी इस तरह की योजना शुरू की है जिसमें वह 200 लोगों को इनाम देंगे।
योजना का नाम | बिल लाओ ईनाम पाओ |
राज्य | उत्तराखंड |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
सरकारी एप्लीकेशन | BLIP |
Table of Contents
बिल लाओ ईनाम पाओ योजना
उत्तराखंड राज्य सरकार अपने जीएसटी कर की चोरी को बचाने के लिए इस तरीके की योजना लेकर आई है जिसमें एक आम आदमी अपना जीएसटी बिल राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एप्लीकेशन पर अपलोड करके इनाम प्राप्त कर सकता है।
यह एक बिजनेस टू कस्टमर बिलिंग सिस्टम है जोकि कस्टमर इसे पोर्टल पर अपलोड करेगा और सरकार इसको वेरीफाई करने के बाद इनाम निकलेगी और उसे लकी ड्रा में सेलेक्ट होने पर व्यक्ति को इनाम प्राप्त होगा इनाम में सरकार ने स्मार्टफोन घड़ी हेडफोन इत्यादि
इस योजना के लिए सरकार एक सितंबर से 30 नवंबर 2023 तक बिल अपलोड करवाएगी इसके बाद सरकार लकी ड्रॉ की घोषणा करेगी और जीतने वाले व्यक्ति को इनाम देगी।
बिल लाओ ईनाम पाओ योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य जीएसटी कर की चोरी को बचाना है ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी के साथ जीएसटी बिल के साथ खरीदारी करें और राज्य सरकार द्वारा कर में बढ़ोतरी की जा सके जिससे कि सरकार को काफी फायदा होगा और सरकार ग्राहक का भी फायदा सोच रही है इसलिए उसने लकी ड्रा निकालने का फैसला किया है।
राज्य कर विभाग द्वारा कल 6000 लोगों को इनाम वितरित किए जाएंगे जिसमें स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच और इयरबड्स गिफ्ट के तौर पर दिए जाएंगे इसलिए आप जल्दी से जल्दी अपना जीएसटी बिल एप्लीकेशन पर अपलोड करें और बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के भागीदार बने।
बिल लाओ ईनाम पाओ योजना आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप सरकार द्वारा जारी की गई BLIP अप में अपना रजिस्ट्रेशन करें और इसके बाद आप अपना जीएसटी बिल इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपलोड करें और सरकार अपने लकी ड्रा का चयन करते सम
30 नवंबर 2023 के बाद सरकार अपलोड किए गए बिलों के आधार पर अपने लकी ड्रा निकलेगी जिसमें अगर आपका नाम आता है तो आप इनाम प्राप्त कर सकते हैं।
बिल लाओ ईनाम पाओ योजना हेल्पलाइन नंबर
इस योजना से संबंधित किसी भी सहायता के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
1800120122277
7618111270
7618111271