अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत ने इंपोर्ट पर 100% टैरिफ लगाया है और एलन मस्क वहां जाकर टेस्ला का प्लांट लगाना चाहते हैं तो वह हमारे लिए सही नहीं है। उन्होंने यह भी बताया की जो भी देश उन पर जैसा टैरिफ लगता है वैसा ही टैरिफ वह उसे देश पर लगाएंगे।
दरअसल अगर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में अपनी कर इंपोर्ट करके बेचना चाहती है तो उसके ऊपर100% टैरिफ भारत सरकार द्वारा लगाया गया है और अगर वह इसे सस्ते में भारत में बेचना चाहते हैं तो उन्हें भारत में प्लांट लगाना होगा इसके लिए शायद एलन मस्क तो राजी हो भी गए लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि यह अमेरिका के लिए सही नहीं होगा।
भारत में अभी इलेक्ट्रिक कर ज्यादा नहीं है लेकिन आने वाले समय में एक इलेक्ट्रिक रिवॉल्यूशन आ सकता है और जहां आज 20% कार्य भी इलेक्ट्रिक तक नहीं पहुंची है वहां आने वाले समय में हमारी सरकार चाहती है कि 50 से 60% कार्य इलेक्ट्रिक हो जाए और इसके लिए सरकार अलग-अलग तरीके की सब्सिडी स्कीम भी लेकर आ रही है वही बात करें टेस्ला की तो टेस्ला भी भारत मैं अपनी कर बेचना चाहती है लेकिन भारत सरकार ने इसके लिए नाराजगी जताई है और उन्होंने इसके इंपोर्ट पर हंड्रेड परसेंट इंपॉर्टेंट ड्यूटी लगा रखी है जिसकी वजह से टेस्ला की कर भारत में आकर काफी महंगी हो जाते हैं यही कारण है कि टेस्ला यहां इंपोर्ट करके कर नहीं बेच सकती।
इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की टेस्ला के मालिक एलोन मस्क से अमेरिकी दौरे पर बातचीत भी हुई है और वहां उन्होंने टेस्ला का प्लांट भारत में लगाने के लिए हां भी भर दी और एक लिंकडइन पर मुंबई पुणे के लिए टेस्ला ने जॉब हायरिंग का ऐड भी चलाया इससे यह अंदाजा आता है कि आने वाले समय में भारत में टेस्ला का नया प्लांट लगा सकता है और भारत की सड़कों पर भी टेस्ला की कार्य दौड़ सकती है लेकिन यह दूर इतना आसान नहीं होगा अमेरिकी सरकार नहीं चाहती कि टेस्ला भारत में आकर अपने कारे बनाने लगे।
एलोन मस्क जो की दुनिया की सबसे अमीर व्यक्ति है और कुछ दिन पहले उन्होंने ट्विटर को खरीद कर एक्स नाम से चला रहे हैं। इसके अलावा अभी हाल ही में उन्होंने Open ai का टुल Chatgpt इस्तेमाल करते हैं को खरीदने के लिए ऑफर किया था लेकिन ओपन ए कंपनी के मालिक ने इस इंकार कर दिया वापस से एलन मस्क को ऑफर दे दिया कि वह अपना स्पेस एक्स को बेचना चाहते हैं तो बताएं।