भारत की दो नवरत्न और मिनिरत्न कंपनियां जो की स्टील आयरन का कारोबार करती है और वह अब आपस में मर्ज होने की तैयारी कर रही है जिनमें से एक नवरत्न कंपनी है एनएमडीसी तथा दूसरी मिनी रत्न कंपनी के आइओसीएल है।
स्टील अथॉरिटी की तरफ से इनको मंजूरी प्राप्त हो गई है लेकिन इनका प्रस्ताव अलग-अलग मिनिस्ट्री के पास पारित होने के लिए गया हुआ है और परमिशन का दौर पूरा होते ही यह कंपनियां आपस में मर्ज हो सकते हैं। लगभग 1 महीने पहले यह प्रस्ताव मिनिस्ट्री में पारित होने के लिए गया था और 6 जनवरी को स्टील अथॉरिटी की तरफ से इनको मंजूरी मिल गई है वही दूसरी अथॉरिटी से मंजूरी मिलना अभी बाकी है।
KIOCL जिसका पूरा नाम Kudremukh Iron Ore Company Limited है तथा यह एक मिनी रत्न कंपनी सीबीएसई है जिसकी स्थापना सन 1976 में की गई थी और यह कंपनी आईरन मीनिंग और पेलेट मे प्रोडक्शन करती है।
जबकि एनएमडीसी एक नवरत्न सीपीएससी कंपनी है जिसका साल सन 2023- 24 में 21294 करोड रुपए का कारोबार था। अभी यह दोनों कंपनियां मर्जर होने की तैयारी कर रही है। गवर्नमेंट ऑफिशल से मिली जानकारी के अनुसार स्टील अथॉरिटी ने DPE को मर्जर के लिए फाइल भेज दी है मंजूरी मिलने के बाद यह मर्जर सफलतापूर्वक संपूर्ण हो पाएगा।
HMPV Virus news: भारत में आए चार नए केस, बाजार में बड़ी गिरावट
मर्जर होने के बाद एनएमडीसी कंपनी के आइओसीएल से आयरन और को विदेशों में एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रही है जिससे कंपनी को एक बड़ा फायदा हो सकता है।
जानिए दोनों कंपनियों के शेयर के बारे में
KIOCL जो की मीनिंग बिजनेस में कारोबार करने वाली स्मॉल कैप कंपनी है और इस कंपनी का कल मार्केट कैपिटल 26000 करोड रुपए है इसके शेयर का भाव अभी 429 पर ट्रेड कर रहा है आज बाजार बंद होने के समय यह कंपनी 7.9% की तेजी के साथ बंद हुई।
इस कंपनी ने पिछले 1 वर्ष में 11% तथा पिछले 5 वर्ष में 250% का रिटर्न अपने निवेश को दिया है यह कंपनी ज्यादातर आयरन और का बिजनेस विदेश में करती है और इसका माल लगभग विदेश में सप्लाई किया जाता है।
वही हम बात करें एनएमडीसी की तो यह कंपनी मिडकैप कैटेगरी में आती है और इसका मार्केट कैपिटल 57068 करोड रुपए का है और इस कंपनी का शेयर 64.9 के भाव पर ट्रेड कर रहा है लेकिन आज इस शेयर में 4% की गिरावट देखने को मिली।
अगर बात की जाए कंपनी के फाइनेंशियल डाटा के बारे में तो इस कंपनी ने पिछले 1 साल में नेगेटिव 10% का रिटर्न दिया है वहीं पिछले 5 साल में 50% का रिटर्न अपने निवेश को को दिया है जो की काफी कम है।
यह लेख जानकारी हेतु लिखा गया है इसमें किसी शेयर को खरीदने या बेचने का कोई सुझाव नहीं है किसी भी शेर को खरीदने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करें तथा अपने खुद की रिसर्च जरूर करें धन्यवाद। लगातार ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।