Su Raj Colony Yojana MP | सु-राज कॉलोनी योजना मध्य प्रदेश के लिए आवेदन, लाभ तथा विशेषताएं | सु-राज कॉलोनी योजना क्या है
25 अगस्त 2023 को शाम 4:00 pm मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सु राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत 2792 कॉलोनी को अवैध किया गया क्योंकि लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से प्लॉट और घर खरीदे थे। पहले सरकार ने इन कॉलोनी को अवैध घोषित कर दिया था लेकिन अभी शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने इन कॉलोनी को कुवैत घोषित करते हुए लोगों को तोहफा दिया है। इस योजना के अंतर्गत इन कॉलोनीयों का नवीनीकरण किया जाएगा।
Table of Contents
Key Highlights of Su Raj Colony Yojana
योजना का नाम | सु राज कॉलोनी योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के गरीब लोग |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी जारी नहीं हुई है |
सु राज कॉलोनी योजना | Su Raj Colony Yojana
सु राज कॉलोनी योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने हवन करके इस योजना का शुरुआत करते हुए आने वाले समय में लोगों को घर उपलब्ध करवाने की योजना बनाई। इन कॉलोनीयों को वैध घोषित करते हुए उन्होंने अपना कार्य संपूर्ण किया।
पहले सरकार ने इन कॉलोनी को अवैध घोषित कर दिया था इसके बाद राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश में अब इन कॉलोनीयों को वेद घोषित करते हुए योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत कुल 2792 कलानियों का सुधार किया जाएगा।
इन कॉलोनी में काफी लोगों की जीवन भर की कमाई से घर खरीदने गए थे और सरकार ने इन्हें अवैध घोषित कर दिया था लेकिन अभी इन कॉलोनीयों को वैध घोषित करते हुए नई योजना जारी की है। इस योजना के अंतर्गत कुल 35 लाख लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की 23000 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया जाएगा और उनमें गरीब लोगों के लिए कॉलोनी का निर्माण किया जाएगा। किसी के साथ सरकार 6000 अवैध कॉलोनी को वैध करने का कार्य संपूर्ण करेगी।
सु राज कॉलोनी योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- इस योजना के द्वारा 2792 कॉलोनी को वैध घोषित किया जाएगा। इसलिए लोगों की मेहनत से कमाई हुई पैसे से लिए गए घर अब वेध क्षेत्र में आ जाएंगे
- इस योजना के माध्यम से कुल 35 लाख लोगों को फायदा प्राप्त होगा
- योजना के अंतर्गत 23000 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त करवा कर गरीब लोगों के लिए वैध कॉलोनी का निर्माण किया जाएगा।
- इसके अंतर्गत कुल 6000 अवैध कॉलोनी को वैध करते हुए गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत कॉलोनी के लिए सड़क, पानी, बिजली के साथ-साथ सार्वजनिक स्थान का निर्माण कार्य भी संपूर्ण किया जाएगा। और विभिन्न प्रकार की सुविधा इन कॉलोनी में सरकार द्वारा दी जाएगी।
सु राज कॉलोनी योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा अवैध भूमि को कब्जा मुक्त करवाना तथा उसे वैध करते हुए गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कॉलोनी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी इसी के साथ लोगों को लिए सार्वजनिक सुविधाएं जैसे की सड़क निर्माण, बिजली और अन्य सुविधाएं स्कूल या सार्वजनिक हाल इत्यादि का निर्माण कार्य किया जाएगा।
Su Raj Colony Yojana के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाला व्यक्ति मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना अनिवार्य है तथा उसकी परिवार के वार्षिक आय ₹200000 से कम होने चाहिए जिससे कि वह गरीबी रेखा से नीचे माना जाएगा और इस योजना के लिए आवेदन करने में सक्षम रहेगा।
सुराज कॉलोनी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- bank passbook
- passport size photograph
- फोन नंबर
सुराज कॉलोनी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने के लिए सरकार ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है इसके लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन भरवा जा सकते हैं जिसके लिए सरकार कोई जानकारी या नोटिफिकेशन जारी करती है तो हम सबसे पहले इस योजना के बारे में आपके यहां सूचित कर देंगे ताकि आप समय से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके इसलिए बार-बार इस लेख को चेक करते रहे ताकि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन सरकार लेती है तो आपको सबसे पहले प्राप्त हो जाए अगर आप ऐसी जानकारी अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj आज जबलपुर में "सु-राज कॉलोनी योजना" का शुभारंभ करेंगे। साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों के पात्र घोषित होने के बाद वहां अधो-संरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदाय करेंगे।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 25, 2023
🗓️ 25 अगस्त 2023
🕓 शाम 04:00 बजे
📍 शहीद स्मारक, गोल बाजार, जबलपुर pic.twitter.com/nGxT7GFR71
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
FAQs
सुराज कॉलोनी योजना में कितने लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
इस योजना के अंतर्गत कल 35 लाख लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
सुराज कॉलोनी योजना के अंतर्गत कितनी कालोनियां बनाई जाएगी
इस योजना के अंतर्गत कुल 2800 कॉलोनी का नियमितीकरण किया जाएगा
सुराज कॉलोनी योजना के अंतर्गत कितनी एकड़ भूमि को वेद घोषित किया जाएगा
इस योजना के अंतर्गत कुल 23000 एकड़ भूमि को वैध भूमि घोषित की जाएगी।