ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन ( अप्लाई ऑनलाइन) | E Shram Card in Hindi

श्रम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन।e shram card self registration। e shram card in hindi| e shram card status । e shram card download pdf । ई श्रम कार्ड । e shram card status । यह शर्म क के फायदे| e shram card in hindi| e shram card csc login| e shram card csc registration

सरकार द्वारा श्रमिकों के भविष्य की सुविधा के लिए ई श्रम कार्ड कार्ड लागू किया गया है। और यहां हम e shram card in hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं हम आपको बताएंगे कि श्रम कार्ड के लिए कौन-कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है तथा किस किस के लिए यह लागू रहेगा और कैसे बनाया जाएगा इसकी हम स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी यहां पर दे रहे हैं पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें।

देश के संगठित तथा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर काफी परेशान थे उनको काम तथा मजदूरी की बहुत ज्यादा प्रॉब्लम आ रही थी उन सारी प्रॉब्लम्स को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह श्रम कार्ड लागू किया है और सभी मजदूरों को लाभ पहुंचाने के लिए एक प्रयास किया गया है।

ई श्रम कार्ड हिंदी | E Shram Card in Hindi

सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड योजना गरीब तथा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर जैसे कि ठेले लगाने वाले ड्राइवर, मछुआरे, कंस्ट्रक्शन वर्कर इत्यादि के भविष्य तथा काम के बारे में सोचते हुए सरकार ने यह कार्ड बनाने का उद्देश्य रखा। इस कार्ड से सरकार इन मजदूरों सिधी आर्थिक सहायता तथा उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए जैसे कि उनकी आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए श्रम कार्ड योजना को लागू किया है। हमारे देश में 38 करोड़ मजदूरों को यह एक सरकार की तरफ से तोहफा है। इस कारण के तहत सरकार आधार को मजदूरों के इ श्रम कार्ड के साथ लिंक करेगी और जिससे कि उनको देश के किसी भी कोने में काम मिल सके और सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि भी आसानी से प्राप्त हो सके फिर चाहे वह मजदूर कहीं भी काम कर रहा हूं उसकी आर्थिक सहायता के रास्ते सीधे उसके खाते में जमा हो जाएगी। ई श्रम कार्ड ( E Shram Card in Hindi) के माध्यम से सरकार मजदूरों के आधार कार्ड तथा बैंक के खाते को जोड़ेगी। ई श्रम कार्ड के आवेदन करने के बाद सरकार एक 12 नंबर का UAN Card प्रदान करेगी और वह एक यूनिक नंबर रहेगा जो पूरे देश में मन में रहेगा।

श्रम कार्ड में मजदूर का नाम पता आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर रहेगा और करण के ऊपर 12 अक्षर का यूनिक नंबर लिखा रहेगा जिससे कि उस श्रमिक कार्ड को पहचान सके और इस कारण के तहत सरकार योजनाओं का लाभ श्रमिक प्राप्त कर सकेंगे और इस कारण के तहत ₹200000 तक का एक्सीडेंट बीमा कवर सरकार द्वारा दिया जाएगा जिसमें कि श्रमिक की मृत्यु होने पर ₹200000 तक की राशि सरकार द्वारा उसके नॉमिनी को दे दी जाएगी।

श्रम कार्ड की मुख्य बातें

नामश्रम कार्ड
किसके द्वाराभारत सरकार
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
सन् 2022

बैंक खाता आधार से लिंक

भारत सरकार ने जैसे ही ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन करवाएं तो पता चला कि 5 करोड से भी ज्यादा मजदूरों के आधार कार्ड उनके बैंक खाते से जुड़े हुए नहीं है इसी की तरफ एक पहल करते हुए सरकार ने मजदूरों के बैंक खाते को उनके आधार कार्ड से जुड़ वाया तथा अब वह सारे मजदूर सरकार की योजनाओं का सिद्ध लाभ उठा सकेंगे और जो भी सरकार मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी वह मजदूर सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त कर सकेंगे|

ऐसे में सरकार मजदूरों का एक डेटाबेस तैयार कर रही है और मजदूरों से जुड़ी हुई सारी जानकारियों को एक जगह इकट्ठा कर रही है जिससे की फ्यूचर में जो भी कल्याणकारी तथा नई योजना लागू करेगी उसका पूरा फायदा मजदूर को सीधा प्राप्त हो जाएगा|

पंजीकृत मजदूरों को बीमा प्रदान किया जाएगा|

जो मजदूर श्रम कार्ड में पंजीकृत रहेगा उनको सरकार द्वारा ₹200000 का बीमा मजदूर की दुर्घटना में मृत्यु होने पर प्रदान किया जाएगा तथा अगर उस मजदूर की आंशिक विकलांगता होने पर ₹100000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी|

अगर मजदूर की संपूर्ण रूप से विकलांगता हो जाती है तो भी सरकार ₹200000 आर्थिक सहायता के लिए प्रदान करेगी इसके लिए सरकार ने पंजीकरण के समय ही पूरा मजदूर का डाटाबेस तैयार किया है और उसके बारे में सारी जानकारियां एकत्रित किए जिससे कि आगे चलकर किसी प्रकार का लाभ या मदद प्रदान करते समय कोई भी मजदूर वंचित ना रहे|

ई श्रम कार्ड का शुभारंभ

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा ई श्रम कार्ड का शुभारंभ किया गया इसका मुख्य उद्देश्य मजदूरों का डाटा एकत्रित करना तथा उनके आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ना है| श्रम कार्ड के तहत मजदूरों का डाटाबेस तैयार करने के लिए सरकार ने 404 करोड रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है और इसके लिए काफी जोर-शोर से काम चल रहा है जैसे ही ₹1000 की राशि मजदूरों के खाते में जमा करने के लिए सरकार ने बोला तभी से श्रम कार्ड के लिए काफी तेजी से पंजीकरण शुरू हो गया है सर में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं|

ई श्रम कार्ड का उद्देश्य

ई श्रम कार्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य है मजदूरों का डाटाबेस तैयार करना तथा उनके बारे में जानकारी एकत्रित करना और सरकार द्वारा बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना है|

इस कार्ड का मुख्य उद्देश्य मजदूर वर्ग जो कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है उदाहरण के लिए जैसे ठेला लगाने वाले, ड्राइवरी करने वाले, मजदूरी करने वाले तथा गाड़ी पर जाने वाले, स्ट्रीट वेंडर, कृषि में काम करने वाले और जो दैनिक वेजेस पर काम करते हैं उन मजदूरों को सहायता प्रदान करना तथा उनके लिए फाइनेंसियल मदद करने के लिए सरकार ने यह कार्ड बनाने का जिम्मा उठाया है बहुत सारी सरकारी योजनाओं का मजदूर वर्ग कोई लाभ नहीं उठा पाते और वह सरकार द्वारा दी गई सेवाओं से वंचित रहते हैं इसीलिए सरकार ने इस श्रम कार्ड लाना मुख्य उद्देश्य था|

ई श्रम कार्ड के फायदे

E Shram card benfits
  • मजदूरों के श्रम कार्ड बनाने का मुख्य उद्देश्य 38 करोड मजदूर जो कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है उनका एक डाटाबेस तैयार करना था सरकार को ताकि फ्यूचर में उन्हें फायदा मिल सके|
  • इस पोर्टल का संचालन लेबर एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट द्वारा किया जाता है|
  • इस पोर्टल के माध्यम से सभी मजदूरों को एक साथ एक जगह डाटा तैयार करके जोड़ा जाए|
  • कार्ड बनने के बाद मजदूर देश के किसी भी कोने में सरकारी योजना का फायदा उठा सकता है तथा अपना बीमा का फायदा उठा सकता है|
  • श्रम पोर्टल में मजदूर के नाम, पता, जाती, गांव तथा फोन नंबर और आधार नंबर एकत्रित किए जाएंगे|
  • कार्ड के लिए पंजीकरण होने के बाद मजदूर को 12 अंकों का UAN नंबर दिया जाएगा जो की आधार कार्ड की तरह एक यूनिक नंबर रहेगा|
  • कार्ड के माध्यम से ही सरकार मजदूर को बीमा का फायदा प्रदान करती है|
  • मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए एक पोर्टल पर जानकारी एकत्रित की|
  • पंजीकरण के समय मजदूर की श्रेणी का चयन करवाया ताकि आगे चलकर सरकार रोजगार देने में मजदूर की मदद कर सके|
  • आने वाले समय में सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ प्राप्त करना|
  • देश में आपदा के समय सरकार डेटाबेस के तहत मजदूरों की सहायता करेगी|

ई श्रम कार्ड के लाभार्थी

  • ठेले लगाने वाले
  • ड्राइवर
  • छोटे किसान
  • कृषि में काम करने वाले मजदूर
  • छोटे उद्योग में काम करने वाले मजदूर
  • सब्जी व फल विक्रेता
  • अखबार विक्रेता
  • आशा वर्कर
  • रिक्शा चालक
  • नाई
  • लेदर वर्कर
  • कारपेंटर
  • बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर
  • फिशरमैन
  • घरेलू कामगार
  • मनरेगा वर्कर
  • कॉमन सर्विस सेंटर वर्कर
  • तथा बाकी सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर

कार्ड के लिएमहत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • ओटीपी के लिए मोबाइल चालू रहना चाहिए
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • बैंक का आईएफएससी कोड
  • बैंक का खाता नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

पंजीकरण कैसे करें – Step by Step for Registraiton

Step1: सबसे पहले आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू करके अपने पास रखें|

Step2: ई श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – registration.eshram.gov.in

Step3: आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें

Step4: {Captcha Code} कैप्चा कोड भरे

Step5: ईपीएफ तथा ईएसआई का चयन करें

Step6: Send OTP पे क्लिक करें

Step7: अपना ओटीपी भरें

Step8: अपने बारे में सारी सही जानकारी भरें

Step9: सारे प्रमाण पत्र अपलोड करें

Step10: Submit Button पर क्लिक करें और अपना श्रम कार्ड डाउनलोड करें|

e shram card registration

अपने प्रांत (State) के लिए पंजीकरण करें

अरुणाचल प्रदेश Click Here
आसाम Click Here
आंध्र प्रदेश Click Here
बिहार Click Here
चंडीगढ़ Click Here
छत्तीसगढ़ Click Here
दिल्ली Click Here
गोवा Click Here
गुजरात Click Here
हरियाणा Click Here
हिमाचल प्रदेश Click Here
झारखंड Click Here
जम्मू और कश्मीर Click Here
कर्नाटका Click Here
केरल Click Here
मध्य प्रदेश Click Here
महाराष्ट्र Click Here
मणिपुर Click Here
मिजोरम Click Here
नागालैंड Click Here
उड़ीसा Click Here
पंजाब Click Here
राजस्थान Click Here
सिक्किम Click Here
तेलंगाना Click Here
तमिल नाडु Click Here
उत्तराखंड Click Here
उत्तर प्रदेश Click Here
पश्चिम बंगाल Click Here

ई श्रम कार्ड के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

  • नेशनल पेंशन स्कीम फॉर, ट्रेडर्स एंड सेल्स पर्सन
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम
  • हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम
  • नेशनल सफाई करमचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
  • मनरेगा स्कीम
  • प्रधान मंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
  • दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना

E shram Card का पैसा कैसे चेक करें।

हम दो तरीके से श्रम कार्ड की आई हुई पेमेंट को चेक कर सकते हैं जिसमें से पहला है अपने खाते की पासबुक में एंट्री करवा कर देख सकते हैं कि कोई पैसा आया है या नहीं और दूसरा माध्यम है ऑनलाइन चेक करना।

ऑनलाइन पैसा चेक करने के लिए हमें उमंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसमें रजिस्टर करना होगा और उसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद हम चेक कर पाएंगे कि हमारे खाते में यह श्रम कार्ड के पैसे आए हैं या नहीं क्या से पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस है।

  • सबसे पहले उमंग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है
  • इसके बाद लॉगिन यार रजिस्टर एक क्लिक करें
  • इसके बाद नीचे क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और क्रिएट ओटीपी पर क्लिक करें
  • अब आप अपना ओटीपी जो कि आपने अपने मोबाइल नंबर पर रिसीव किया है उसको दर्ज करें तथा साथ में कैप्चा कोड को भी भरें और रजिस्टर पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपने पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने खाते की जानकारी भरें और जैसे ही आप खाते की डिटेल्स रजिस्टर करते हैं आपके अकाउंट से रिलेटेड है सारी डिटेल्स ओपन हो जाएगी।
  • इस तरीके से आप अपने ही श्रम कार्ड की पेमेंट की सारी डिटेल्स पता कर सकते हैं

श्रम पोर्टल पर admin login करने की प्रक्रिया।

  • सबसे पहले आपको ही श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद आप एडमिन लॉगइन पर क्लिक करें
  • एडमिन लॉगइन पर क्लिक करने के बाद आप यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरकर साइन इन पर क्लिक करके अपने डैशबोर्ड को एक्सेस करें।
  • इस सिंपल शिप प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप अपने admin panel को एक्सेस कर पाएंगे।

Leave a Comment