Agneepath Recruitment Scheme | अग्नीपथ भर्ती योजना

Agneepath army recruitment 2022 | Agneepath Recruitment Scheme | Agneepath Yojana Recruitment 2022 | Agneepath Scheme Indian Army | अग्निपथ प्रवेश योजना | अग्नीपथ योजना | अग्निपथ स्कीम | अग्निवीर योजना 2022| अग्निवीर आर्मी भर्ती | Agniveer Army Bharti

नमस्कार दोस्तों आज हम Agneepath Recruitment Scheme के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जैसा कि पिछले कुछ समय से कोरोना महामारी ने हम सब को परेशान कर रखा है उसी महामारी के चलते सरकार ने आर्मी के लिए कोई भी भर्ती का आयोजन नहीं किया है यानी पिछले 2 साल से अब तक कोई भी आर्मी भर्ती नहीं हुई है लेकि

अभी भारतीय सरकार इंडियन आर्मी में भर्ती को लेकर आज तक का सबसे बड़ा बदलाव करने का प्रयास कर रही है यह बिल जल्दी ही पास हो जाएगा और 3 से 6 महीने में सेना में भर्ती चालू हो सकती है इस भर्ती के लिए काफी नौजवानों में उत्साह है तथा वह लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं।

अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भारतीय सेना में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी तथा इसके बाद उन्हें रिटायरमेंट कर दिया जाएगा और इस भर्ती में भर्ती होने वाले सैनिक अग्निवीर के नाम से जाने जाएंगे। 4 साल नौकरी के पूरे होने के बाद यह सैनिक कहीं भी सिविल में नौकरी कर सकते हैं जिसके लिए सरकार उन्हें डिप्लोमा या डिग्री भी प्रदान करेगी ताकि रिटायरमेंट के बाद नौकरी मिलने में परेशानी ना हो।

Agneepath Recruitment Scheme 2022 | अग्नीपथ भर्ती योजना 2022

आइए अब हम बात करेंगे कि अग्नीपथ भर्ती योजना क्या है और क्यों सरकार इसे लागू करना चाहती है। अग्नीपथ भर्ती योजना का आईडिया हमारे आर्मी चीफ बिपिन रावत जी ने सबसे पहले सरकार को सुझाया था जिसके बाद सरकार इस आइडिया पर काम शुरू किया और इसे लागू करने का फैसला किया है।

योजना के अनुसार सरकार सेना में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती करेगी और उसके बाद उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा लेकिन वही उन्हीं सैनिकों में से 25% तक सैनिक वापिस बुला लिए जाएंगे जो एक नॉर्मल सैनिक की तरह पूरी ड्यूटी करेंगे और बाकी को रिटायर कर दिया जाएगा जिसके बाद यह सैनिक अपनी सिविल में कहीं भी नौकरी कर सकते हैं।

योजना का लगभग संपूर्ण प्रोसेस हो चुका है जैसे ही हमारे प्रधानमंत्री जी की बैठक इसे अनुमति प्रदान करती है यह योजना लागू कर दी जाएगी इसके बाद इस योजना के अनुसार सेना में भर्तियां चालू हो जाएंगे माना जा रहा है कि यह भर्तियां अगले 3 से 6 महीने में स्टार्ट हो सकती हैं।

जो सैनिक अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में भर्ती किए जाएंगे उन्हें अग्निवीर (Agniveer) के नाम से जाना जाएगा। अग्निवीर का सेना में कार्यकाल 4 वर्ष का रहेगा इसके बाद उन्हें रिटायर होना पड़ेगा। भर्ती के समय अग्निवीर की तनख्वाह ₹30000 से ₹40000 होगी और इसका 30 परसेंट सरकार काटकर जमा करेगी जो कि रिटायरमेंट के बाद इकट्ठा करके सरकार अग्निवीर को 10 से 12 लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी। इसी 4 साल में सैनिक के 6 से 9 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी और अग्निवीर को पढ़ाई भी करवाई जाएगी ताकि वह रिटायरमेंट के बाद नौकरी प्राप्त कर सके।

इससे सिविल में भी काफी फायदा होगा क्योंकि जो भी सिविलियन इन्हें भर्ती करेगा वह पहले से ही एक डिसिप्लिन व्यक्ति को भर्ती कर रहा होगा जिससे उसे बाद में कोई परेशानी न आए। कंपनियां भी सेना से रिटायर व्यक्ति को नौकरी देने में ज्यादा इच्छुक होती है क्योंकि इनमें पहले से ही बहुत टाइम पंक्चुअलिटी होती है जिससे कि वह हर काम समय अनुसार और डिसिप्लिन में रहकर करते हैं।

Key Heighlights of Agneepath Bharti Yojana

योजना का नामअग्निपथ योजना
किसके द्वारा शुरू की जाएगीभारत सरकार द्वारा
योजना का लाभदेश के नौजवान को सेना में भर्ती होने का मौका
योजना का उद्देश्यनौजवानों को भर्ती करके देश को सुरक्षित रखना
सेना आर्मी नेवी तथा वायु सेना
Agneepath Bharti Yojana

अग्नीपथ योजना के उद्देश्य

  • नौकरी का समय सिर्फ 4 साल होने की वजह से बहुत सारे नौजवानों को इस योजना के द्वारा सेना में भर्ती होने का अवसर देना।
  • सेना में नौजवान भर्ती करना जिससे कि देश की रक्षा और अच्छे से हो सके।
  • अग्नीपथ योजना में भर्ती होने वाले अग्निवीर को पेंशन की सुविधा नहीं दी जाएगी जिससे कि सरकार का बजट कम होगा।
  • इसी के साथ नौजवान सेना के रूल और डिसिप्लिन सीखेंगे ताकि आगे चलकर सिविल में नौकरी करते समय उन्हें परेशानी ना आए और आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाए।
  • अग्निवीर को ईएसआई तथा पीएफ की सुविधा प्राप्त नहीं होगी और उनका कुछ अंश तनख्वाह से काटा जाएगा जो कि बाद में उन्हें रिटायरमेंट पर वापस कर दिया जाएगा।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य देश में रोजगार के अवसर प्रदान करना और ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को सेना में भर्ती होने का अवसर देना है।

यह भी पढ़ें:- PM EVidya portal , Sarkari Yojana list 2022

अग्नीपथ भर्ती योजना के लाभ

  • ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को सेना में भर्ती होने के अवसर प्राप्त होना।
  • सिविल की नौकरी में भी अग्निवीर को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
  • सेना से रिटायरमेंट होने पर अग्निवीर को 10 से 12 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
  • 4 साल की नौकरी पूरी होने के बाद अग्निवीर अगली नौकरी करने के लिए स्वतंत्र रहेंगे और वह स्वेच्छा से कहीं भी नौकरी कर सकते हैं।
  • नौकरी में कार्यकाल के दौरान अगर अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो उसे ₹4800000 बिमा के दिए जाएंगे यह राशि अग्निवीर के परिवार को एकमुश्त प्रदान की जाएगी।
  • अगर कार्यकाल के दौरान अग्निवीर विकलांग हो जाता है तो विकलांगता की प्रतिशत के अनुसार कुछ राशि प्रदान की जाएगी जो कि एक मुश्त की जाएगी।

Agneepath Yojana Age Limit | अग्नीपथ योजना के लिए उम्र

अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले अग्निवीर सैनिक के उम्र 17.5 वर्ष से 21 वर्ष निर्धारित की गई है लेकिन अभी कुछ नौजवान जोकि पिछले 2 साल से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं वह इस भर्ती के लिए छूट मांग रहे हैं इसको लेकर सरकार अभी कोई घोषणा नहीं की है।

कोरोना महामारी की वजह से सेना में भर्ती नहीं होने के कारण उम्र में कुछ छूट मिल सकती है जो कि अभी सरकार ने न तो निर्धारित की है और ना ही घोषणा की है अभी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

Agneepath recruitment yojana

Agneepath Recruitment Scheme eligibility | अग्निपथ भर्ती योजना के लिए पात्रता

  • भर्ती होने वाला नौजवान भारत का रहने वाला यति होना चाहिए।
  • व्यक्ति की उम्र 17.5 वर्ष से 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • भर्ती के लिए सभी फिजिकल मापदंड पूरा होना चाहिए

Agneepath Recruitment Scheme Registration | अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आवेदन

भारत सरकार अभी इस योजना को मंजूरी संपूर्ण नहीं हुई है लेकिन जल्दी ही है पूरी होकर सरकार इसे लागू करने की तैयारी कर रही है। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है और उम्मीद है कि अगले 3 से 6 महीने में अग्निपथ भर्ती योजना की शुरुआत कर दी जाएगी और इसके तहत योजना के अनुसार सेना में नौजवानों की भर्ती शुरू हो जाएगी।

योजना के शुरुआती वर्ष में एयरफोर्स के लिए 3.5 हजार, नेवी के लिए 3 हजार और आर्मी के लिए 4400 सैनिक भर्ती करने का प्लान किया गया है लेकिन वही दूसरे वर्ष भी यह भर्ती की संख्या सेम रहेगी तथा तीसरे वर्ष में इसे बढ़ाकर एयर फोर्स के लिए 4400, नेवी ।के लिए 3000 तथा आर्मी के लिए 45000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे। वहीं चौथे वर्ष में यह आंकड़ा आर्मी के लिए 50000, नेवी के लिए तीन हजार तथा एयरफोर्स के लिए 5500 या अग्निवीर का हो जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सरकार ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन ले सकती है इसकी सूचना अभी सरकार द्वारा नहीं दी गई है जैसे यह सूचना सरकार द्वारा पब्लिश की जाएगी हम आपको जल्दी से जल्दी यहां अपडेट कर देंगे इसलिए आप इस लेख के साथ बने रहिए और इसे निरंतर पढ़ते रहिए जिससे कि इस योजना से जुड़ी जानकारी की अपडेट आपको सबसे पहले प्राप्त हो सके और आप सेना में भर्ती के लिए अपना फार्म लगा सके।

आशा करता हूं आपको यह जानकारी काफी अच्छी लगी होगी और अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे साझा कर सकते हैं।

अनन्य पांडे

FAQ

अग्नीपथ भर्ती योजना क्या है

भारतीय सेना में सरकार 4 साल के लिए नौजवानों को भर्ती करेगी जिस योजना के तहत यह भर्तियों की उसे अग्निपथ भर्ती योजना के नाम से जाना जाएगा और जो नौजवान इस में भर्ती होंगे उसने अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा।

Agneepath Recruitment Age Limit क्या है?

अग्नीपथ भर्ती योजना के लिए उम्र 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक रखी गई है तथा इसे कुछ लोगों द्वारा उम्र में 2 साल की छूट मांगी गई है क्योंकि करुणा के कारण पिछले 2 साल से भर्ती नहीं हो पाई है इसकी वजह से कुछ लोगों ने इस में उम्र को लेकर छूट मांगी गई है लेकिन सरकार ने अभी इसमें कोई भी सुझाव या टिप्पणी नहीं दी है इसलिए यह बिल्कुल भी क्लियर नहीं है कि अग्निपथ योजना में उम्र में कितनी छूट दी जाएगी या नहीं दी जाएगी यह सरकार द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होता है हम यह जानकारी आपको तुरंत प्रदान करेंगे।

अग्निपथ योजना में सैलरी क्या है

अग्नीपथ योजना के द्वारा भर्ती होने वाले अग्निवीर की सैलरी ₹30000 से ₹40000 तक रहेगी । इसमें से कुछ प्रतिशत हिस्सा काटा जाएगा जो कि रिटायरमेंट के समय अग्निवीर को एकमुश्त दे दिया जाएगा।

Leave a Comment