Haryana Chara Bijai Yojana 2022 | हरियाणा चारा बिजाई योजना- आवेदन तथा लाभ

Haryana Chara Bijai Yojana (Registration, Apply Online) | हरियाणा चारा बिजाई योजना ( आवेदन प्रक्रिया)

हरियाणा सरकार ने चारा बिजाई योजना की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसान जो गौशालाओं के लिए चारा बिजाई करेंगे उनको सरकार ₹10000 प्रति एकड़ जोकि ज्यादा से ज्यादा 10 एकड़ तक प्रदान करेगी।

पिछले कुछ समय में हरियाणा में आवारा पशुओं की तादाद बढ़ने की वजह से गौशाला में काफी पशु होने की वजह से चारे की कमी होने लग गई थी इसी को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार ने चारा बिजाई योजना की शुरुआत की है।

योजना की शुरुआत हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल द्वारा की गई। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के 1 जिले से दूसरे जिले में चारा ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि हरियाणा से दूसरे राज्य में चारा ले जाने में लगे प्रतिबंध को भी जल्दी हटा दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ मुख्यतः हरियाणा के किसान ले पाएंगे जो किसान अपनी मर्जी से गौशाला में चारा देंगे उनको सरकार ₹10000 प्रति एकड़ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा फायदा देगी।

Haryana Chara Bijai Yojana 2022

हरियाणा सरकार ने प्रदेश की 569 गौशालाओं मे चारे के लिए 13.44 करोड़ रुपये अप्रैल महीने में आवंटित किए हैं। योजना के लागू होने से प्रदेश में प्राकृतिक खेती की जाएगी तथा पशुओं के लिए सूखे चारे की समस्या भी दूर हो जाएगी। जिससे आवारा पशुओं तथा गौशालाओं में चारे की प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहेगी से कोई पशु भूखा नहीं रहेगा।

जो किसान अपने खेतों में चारा की बिजाई करेंगे उनको सरकार द्वारा ₹10000 प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि प्रदान की जाएगी यह राशि एक किसान ज्यादा से ज्यादा 10 एकड़ तक प्राप्त कर सकता है। यह राशि सरकार द्वारा किसान के बैंक खाते में सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) द्वारा ट्रांसफर करेगी।

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सरकार द्वारा चलाई गई आधिकारिक वेबसाइट जो कि अभी लांच नहीं की गई है पर जाकर अपना आवेदन जमा करवाना पड़ेगा इसके बाद यह राशि किसानों तक पहुंच पाएगी।

Key Highlights of Chara Bijai Yojana 2022

योजना का नामचारा बिजाई योजना
किसके द्वारा शुरू की गईहरियाणा सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यप्रदेश में चारा उपलब्ध करवाना
योजना का लाभकिसानों को सहायता तथा पशुओं को चारा
अभी जारी नहीं की गई है
साल2022
Chara Bijai Yojana

यह भी पढ़ें:- हरियाणा श्त्तो उद्यमी सारथी योजना, हरियाणा अमृत सरोवर योजना

हरियाणा चारा बिजाई योजना के उद्देश्य

हरियाणा चारा बिजाई योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता तथा प्रदेश में सूखे चारे को उपलब्ध करवाना है। योजना के तहत चारा बिजाई के माध्यम से प्राकृतिक फसलों की बुवाई होगी तथा किसानों को आर्थिक सहायता भी प्राप्त हो जाएगी।

योजना के माध्यम से किसान को 10 एकड़ तक ₹10000 प्रति एकड़ सरकार द्वारा दिए जाएंगे यह धनराशि उन किसानों को दी जाएगी जो चारे को गौशाला में स्वेच्छा से देंगे।

योजना के द्वारा किसानों तथा पशु पालकों को लाभ प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से किसान को भी फायदा हो रहा है तथा जो पशुपालक या गौशालाए हैं उनको भी सारे की उपलब्धता हो जाएगी।

हरियाणा चारा बिजाई योजना के लाभ

  • योजना के माध्यम से हरियाणा के किसानों को ₹10000 प्रति एकड़ के हिसाब से 10 एकड़ तक का लाभ प्राप्त हो सकता है ।
  • हरियाणा किसान चारा बिजाई योजना के द्वारा किसानों तथा पशु पालकों दोनों को ही लाभ प्राप्त होगा।
  • योजना के द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता तथा पशु पालकों को समय पर चारा उपलब्ध हो जाएगा।
  • सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता द्वारा वही किसान लाभान्वित होंगे जो आपसी सहमति से गौशाला में चारा उपलब्ध कराएंगे।
  • सरकार द्वारा 13.40 करोड रुपए अप्रैल 2022 में 569 गौशालाओं को चारे के लिए आवंटित किए गए
  • इस योजना के माध्यम से किसानों तथा पशु पालकों को सशक्त बनाने में काफी सहायता प्राप्त होगी।

हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए पात्रता

  • योजना का लाभ पाने वाला किसान हरियाणा का रहने वाला होना चाहिए।
  • किसान द्वारा 10 एकड़ तक भूमि में चारा बाजार जाना चाहिए
  • किसान स्वेच्छा से सारे को गौशाला में दिया जाना चाहिए।

चारा बिजाई योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आय प्रमाण पत्र
  • भूमि के कागजात
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Haryana Chara Bijai Yojana Registration Process

हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए अभी सरकार द्वारा कोई अधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है लेकिन सरकार का कहना है कि बहुत ही जल्द वह अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करके योजना के लिए आवेदन शुरू करेगी जैसे ही सरकार योजना के लिए आवेदन शुरू करेगी हम आपको जल्द से जल्द इस विषय में सूचना प्रदान करेंगे।

हरियाणा सरकार की डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की वेबसाइट पर जल्दी ही इस योजना का देवरा झड़ जाएगा और वहां से भी आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट को देख पाएंगे और अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा अन्य किसी की मदद करने के लिए इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें धन्यवाद।

अन्य पढ़ें:-

FAQ

चारा बिजाई योजना किसके द्वारा शुरू की गई?

हरियाणा सरकार के द्वारा

हरियाणा चारा बिजाई योजना का क्या लाभ है।

चारा बिजाई योजना के द्वारा हरियाणा के किसानों को तथा पशुपालकों को लाभ प्राप्त होगा।

चारा बिजाई योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

चारा बिजाई योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा गौशालाओं में सूखे चारे की उपलब्धता करवाना है इसके लिए सरकार किसानों को ₹10000 की आर्थिक सहायता प्रति एकड़ देगी।

सारा बिजाई योजना के द्वारा सरकार कितने रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी।
योजना के द्वारा हरियाणा सरका

योजना के द्वारा हरियाणा सरकार ₹10000 प्रति एकड़ की सहायता प्रदान करेगी यह राष्ट्रीय उन किसानों को दी जाएगी जो सहमति से गौशाला में चारा प्रदान करेंगे।

हरियाणा चारा बिजली योजना के द्वारा किसको लाभ प्राप्त होगा

हरियाणा के किसानों को

Leave a Comment