Haryana E Adhigam Yojana 2022 – Registration, Benefits,Apply Online

Haryana e adhigam yojana 2022 | Haryana Free Tablet Yojana 2022 | Haryana E Adhigam Yojana Registration 2022 | हरियाणा ई अधिगम योजना 2022 | हरियाणा फ्री टेबलेट योजना 2022 | Haryana E Learning Yojana 2022 | Haryana E Adhigam Scheme

हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर 5 मई 2022 से ई-अधिगम योजना (E-Adhigam Scheme) की शुरुआत महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के Tagore Auditorium से शुरुआत की। इसके साथ ही 119 और ब्लॉक में भी इस योजना की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश में अन्य मंत्री सांसद तथा अध्यापक टैबलेट विद्यार्थियों को वितरण करेंगे इस योजना के पहले चरण में लगभग 3 लाख विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। सरकार के पास अभी सिर्फ तीन लाख टेबलेट ही उपलब्ध है और कुछ समय बाद बाकी दो लाख टेबलेट भी वितरित किए जाएंगे।

इस योजना के तहत 10वीं तथा 12वीं में पढ़ने वाले 5 लाख विद्यार्थियों को मुफ्त में टेबलेट दिए जाएंगे लेकिन अभी सीमित मात्रा में टेबलेट की उपलब्धता होने के कारण सिर्फ 3 लाख विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा बाकी बचे हुए टेबलेट बाद में वितरित किए जाएंगे।

Key Highlights of E-Adhigam Yojana

   
योजना का नाम ई- अधिगम योजना
किसके द्वारा शुरू की गई हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के छात्र
उद्देश्य बच्चों को डिजिटल सेवा द्वारा शिक्षा प्रदान करना
कितने बच्चों को लाभ मिलेगा लगभग 5 लाख विद्यार्थियों को
संपूर्ण रूप से लागू करने का लक्ष्य 2025 तक
शिक्षा नीति भारत सरकार द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति के द्वारा
साल 2022
आधिकारिक वेबसाइट अभी जारी नहीं की गई है

Benefits of E-Adhigam Scheme

योजना के तहत

  • हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं तथा 12वीं के छात्र इस योजना (E-Adhigam Yojana) के तहत फ्री टेबलेट प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत विद्यार्थी फ्री टेबलेट के साथ साथ प्रतिदिन 2GB डाटा प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के लांच होने के बाद गरीब व्यक्ति का बच्चा भी डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर पाएगा।
  • योजना के तहत कक्षा के अनुसार सिलेबस तथा क्वेश्चन पेपर भी टेबलेट में इनबिल्ट सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
  • बच्चे शिक्षा के अलावा अन्य कुछ भी इस टेबलेट में नहीं चला पाएंगे।
  • बच्चों के साथ थी 35000 पीजीटी अध्यापकों को भी यह टेबलेट प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना के लागू होने के बाद बच्चों के माता-पिता के सिर से बच्चों की पुस्तकों कोचिंग तथा अन्य खर्चों का बोझ कम हो जाएगा और बच्चे घर पर ही अच्छे तथा उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

Key Features of Haryana Free Tablet Yojana 2022

नई शिक्षा नीति के अनुसार भारत सरकार ने संपूर्ण देश में 2030 तक डिजिटल शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है लेकिन उसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने इस लक्ष्य को सन 2025 तक पूरा करने का संकल्प लिया है और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना का शुभारंभ 5 मई 2022 से किया है।

फ्री टेबलेट के साथ-साथ सरकार ने 2GB data प्रतिदिन तथा PAL (Personalised Adeptive Learning) के तहत बच्चों का सिलेबस तथा नोट्स इत्यादि टेबलेट के अंदर ही प्रदान किए जाएंगे जिसमें बच्चे कुछ भी अपनी तरफ से चेंज नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही इस टेबलेट की 1 साल की गारंटी की सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी

सरकार द्वारा ई-अधिगम योजना ( एडवांस डिजिटल हरियाणा इनीशिएटिव ऑफ गवर्नमेंट विद एडाप्टिव मॉड्यूल) के द्वारा बच्चों की ई लर्निंग को ध्यान में रखते हुए शुभारंभ किया गया है और इसी के साथ हमारे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र तथा छात्राओं को एक नया ई लर्निंग सिस्टम तथा प्लेटफार्म प्राप्त होगा।

आने वाले समय में सरकार नौवीं क्लास से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए इस योजना को लागू करेगी। इसी के साथ ही हरियाणा इस योजना को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।

अधिगम योजना के तहत मिलने वाली टेबलेट के फायदे

  • पढ़ाई का सामान तथा अच्छे सॉफ्टवेयर इसमें पहले से ही मौजूद होंगे
  • इस टैबलेट के द्वारा छात्र Neet,Jee तथा अन्य फ्री प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इस टैबलेट के माध्यम से कर सकेंगे।
  • पहले से ही इसमें लर्निंग सिस्टम को डाला गया है जोकि पी ए एल( पर्सनल एडाप्टिव लर्निंग) पे काम करेगा।
  • बच्चे इस टेबलेट में अपना पूरा पाठ्यक्रम, मॉक टेस्ट तथा अपने विषय से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
  • इसमें ई पाठशाला, ncert solution,free solution of ncert इत्यादि जैसी एप्लीकेशन प्राप्त कर पाएंगे।
  • 2GB free data प्रतिदिन इस टेबलेट में मिलेगा।
  • 8.7 इंच स्क्रीन के इस टेबलेट की कीमत लगभग ₹12500 रहेगी लेकिन यह बच्चों के लिए बिल्कुल फ्री रहेगा

Haryana Satho Udyami Saarthi Yojana 2022

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना

Budget of E Adhigam Yojana

इस योजना के बजट में लगभग 620 करोड रुपये टेबलेट, 50 करोड रुपए सिम तथा ₹100000000 सॉफ्टवेयर पर लगाए जाएंगे। सरकार के 1.70 लाख करोड रुपए के बजट में से 20000 करोड रुपए सिर्फ एजुकेशन के लिए रखे गए हैं।

नई सरकार नीति के अनुसार प्रदेश सरकार इसके लिए दो स्पेशल टास्क फोर्स तैयार करेगी जिनमें से एक तो सफाई, बुनियादी ढांचे, चारदीवारी, इंफ्रास्ट्रक्चर, पानी तथा अन्य संसाधनों का ध्यान रखेगी तथा साथ में दूसरी ट्रांसपोर्ट फर्नीचर इत्यादि का ध्यान रखेगी। यह दोनों टास्क फोर्स अपने-अपने क्षेत्र में जुड़ी सुविधाओं को उपलब्ध कराएंगे।

haryana e adhigam yojana

Haryana Free Tablet Yojana 2022 Registration, Eligibility

इस योजना के तहत हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के छात्रों को इस योजना के तहत फ्री टेबलेट के लिए एलिजिबल माना जाएगा और विद्यार्थियों को यह टेबलेट की सुविधा प्राप्त होगी।

सरकार द्वारा स्कूलों में ही यह टेबलेट प्रदान किए जाएंगे इसके लिए अलग से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए जाएंगे इसका मतलब यह है कि जो भी विद्यार्थी 10वीं तथा 12वीं कक्षा में सरकारी स्कूल द्वारा शिक्षा प्राप्त कर रहा है उसे इस योजना के लिए एलिजिबल माना जाएगा और उसे यह टेबलेट दिया जाएगा।

Leave a Comment